Bumrah ने माँगी कप्तानी: “क्या Cummins कप्तान नहीं हैं?




अगर Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ये कहें कि कप्तानी पर उनका हक़ है तो आप क्या करोगे? एक तरह से ये सवाल Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) से पूछ ही लिया है। आप Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) को T20 का कप्तान बनाते हो, ये सोच के Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) की इस फॉर्मेट में कोई सानी नहीं है। लेकिन Suryakumar Yadav (सूर्यकुमार यादव) आपके लिये टेस्ट मैच (Test Match) नहीं खेलते हैं। उधर Shubman Gill (शुबमन गिल) हैं जो तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं और आप उनको तैयार कर रहे हो कि जब मौक़ा आये तो Shubman Gill (शुबमन गिल) तीनों फॉर्मेट में आपकी कप्तानी कर सके। पर जो बंदा आपका तीनों फॉर्मेट में तैयार बैठा है, आप उसको कप्तान बनाने के बारे में सोच भी नहीं रहे हो। क्यों भाई, ऐसा क्यों भला। एक तरह से से ये सवाल Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) से पूछ ही लिया हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि क्या Pat Cummins (पैट क्यूमिंस) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान नहीं हैं।  ऑस्ट्रेलिया (Australia) को वो क्या World Test Championship (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप) या ODI का वर्ल्ड कप (World Cup) नहीं जिता रहा है? आपकी सोच ये है कि एक गेंदबाज़ के ऊपर बहुत दबाव होता है इस लिये उसके ऊपर और दबाव नहीं डालना चाहिए। तो फिर Imran Khan (इमरान ख़ान), Wasim Akram (वसीम अकरम) और Waqar Younis (वकार युनुस) को भी कप्तान नहीं बनना चाहिए थे। अगर आपकी यही सोच होती तो MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) कप्तान बनाने से वंचित रह जाते। जो आज हम कैप्टेन कूल, कैप्टेन कूल का राग गाते रहते हैं, वो तान छेड़ने का हमें मौक़ा नहीं मिलता। क्या हर परिस्तिथि में Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) मैदान पर कुल नहीं रहते हैं। कितनी भी मुश्किल की घड़ी हो, Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) अपना आपा नहीं खोते हैं । कंट्रोल में रहते हैं। कभी मैदान पर किसी को गाली नहीं देते। विकेट लेकर भी उस तरह से उछल कूद नहीं करते जैसे कुछ एक बॉलर करते हैं। उनकी गेंद पर चौका या छक्का मारो, वो ज़ाहिर नहीं होने देते हैं कि उन्हें ग़ुस्सा आ रहा है। Shubman Gill (शुबमन गिल) जब कप्तान होंगे तब कप्तान होंगे। Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) तो अभी से तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। खेलते ही नहीं हैं, तीनों फॉर्मेट में बेजोड़ हैं। अंतररिष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket)  में Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) 400 विकेट लेने के नज़दीक हैं। सिर्फ़ तीन विकेट और उन्हें चाहिए 400 का आँकड़ा छूने के लिए। फिर वो कप्तान क्यों नहीं? Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) कई संकेत पहले भी दे चुके हैं कि वो कप्तानी करना चाहते हैं। जब Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) को Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) ने कप्तान बनाया तो Rohit Sharma (रोहित शर्मा) के समर्थक तो निराश हुए ही, पर उन्होंने ये ध्यान नहीं दिया कि Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ख़ुद को लेकर भी खुश नहीं थे। Rohit Sharma (रोहित शर्मा) की कप्तानी के तो वो भक्त हैं ही। कहते हैं कि Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने उनको जिस तरह से पूरी छूट दी, उसके रहते ही Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह)  आज के Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह)  बने हैं। जो Rohit Sharma (रोहित शर्मा)  के साथ इतना खेला हो, और इतना अच्छा खेला हो, उससे कप्तानी सीखी हो, वो भला अगला कप्तान क्यों नहीं होना चाहिए? पहले आप Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) को टेस्ट मैच (Test Match) नहीं खिलाते थे। कहते थे कि ये वाइट बॉल का बॉलर है। जब आपने 2017 में South Africa (साउथ अफ्रीका) के दौरे पर उनको मौक़ा दिया, उसके बाद से उन्होंने मुड के नहीं देखा। चलो Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) के साथ तो आप फिटनेस का राग अलापते हो। Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) के साथ तो ये इल्ज़ाम भी आप उनपर नहीं लगा सकते हो। चाहे पाँच दिन बोलिंग करवानी हो, या 10 ओवर फिंकवाने हो, या 4 ओवर की ही ज़रूरत हो, Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) हमेशा अपनी जान भिड़ा देते हैं। कभी कदम पीछे नहीं हटते। क्या ये कप्तान बनने के योग्य नहीं है। अब जब Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) को लेकर कोई बात नहीं कर रहा है, तो Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ने एक तरह से ख़ुद ही अपनी मार्केटिंग शुरू की है। श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे से तो ख़ैर उन्होंने छुट्टी ली है, पर आगे की सीरीज में Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) का सवाल चयनकर्ताओं को तंग करेगा। एक तरह से अपने ही इंडियन क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) पर Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ने बाउंसर मारा है।